अंजली मामले में आरोपियों को भेजा 14 दिन के लिए जेल
रिमांड खत्म होने पर पेश किया गया था कोर्ट में
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला मामले में गिरफ्तार 06 आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी हुई। दोपहर बाद रोहिणी कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई, क्योंकि आज आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो रही थी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।
गौरतलब है, की सातवें आरोपी अंकुश को कोर्ट द्वारा पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं अंजली का पीड़ित परिवार इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहा है।
गौरतलब है, 31 दिसंबर की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से 20 वर्षीय अंजली को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। एक जनवरी को युवती की लाश नग्न हाल में सड़क पर मिली थी। कंझावला केस के नाम से चर्चित इस केस के सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अंजलि मौत मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों की पुलिस रिमांड आज पूरी हो रही है। ऐसे में सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। जहां से कोर्ट आरोपियों को जेल या फिर पुलिस रिमांड में वापस भेजने का फैसला दे सकती है।
गौरतलब है की आरोपियों ने पहले इस केस में पुलिस को भटकाने की कोशिश की थी। हालांकि बाद में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला था कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है। इस केस में कई खुलासे हो चुके हैं। लेकिन मर्डर मोटिव नहीं मिलने से पुलिस पूरी तरीके से मामले का अभी खुलासा नहीं कर सकी है।