अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में कहीं न कहीं कुछ हादसे होते ही रहते हैं। कभी कोई चपेट में आकर अपनी जान गंवा देता है, तो कहीं किस्मत से किसी की जान भी बच जाती है। ऐसा ही एक मामला सेन्ट्रल दिल्ली के थाना जामा मस्जिद इलाके का सामने आया है।
यहां देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब यहां की एक गली मटिया महल में स्थित गेस्ट हाऊस का छज्जा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। आसपास के रहने वाले लोगों की या गेस्ट हाउस में काम करने वालों की किस्मत अच्छी थी, की उस समय वहां पर कोई नही था। वरना किसी की भी जान जा सकती थी।
क्योंकि छज्जे का एक बड़ा स्लैब अचानक नीचे गिर गया । जो बहुत ही वज़नदार था, किसी के सिर पर गिर जाता तो उसकी जान बचानी मुश्किलइस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ साफ नजर आ रहा है, की किस तरह देर रात एक बजकर 32 मिनट पर यह हादसा हुआ है।
जहां पर गली में मजबूत छज्जा गिरा है, उसके नीचे कई स्कूटी खड़ी हुई थी। जो इस हादसे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सीसीटीवी फुटेज इलाके में खूब वायरल भी हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की छज्जा पुराना होने के कारण वह भरभराकर गिर गया होगा।
चूंकि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नही हुआ, इसलिए किसी की तरफ से कोई शिकायत अभी पुलिस को नही मिली है। स्थानीय पुलिस का कहना गए, की कोई शिकायत यदि आती है तो उसपर जांच करके आगे की कार्रवाई की जायेगी।