उत्तर पश्चिम दिल्लीउत्तरी दिल्लीजुर्मदक्षिण दिल्लीदक्षिण पूर्व दिल्लीदिल्लीद्वारकापश्चिमी दिल्लीबाहरी दिल्ली
आधी रात पुलिस को देख भागा, हवालात पहुंचा
देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की बाईक बरामद

मंगोलपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक लुटपाट और स्नेचिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नीरज उर्फ ललित के रूप में हुई है। यह मंगोल पुरी इलाके का रहने वाला है और इसी थाना का घोषित बीसी भी है। उसके पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने बताया की कांस्टेबल राहुल और विनेश ने पेट्रोलिंग के दौरान देर रात इसको मंगोलपुरी खुर्द के पास संदिग्ध हालत में देखा। वह पुलिस को देखकर मुड़ा और भागने लगा था। तब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करके काबू किया। तलाशी में पिस्टल, कारतूस मिला। जिस बाईक से भाग रहा था, वह तिलक नगर थाना से चोरी की पाई गयी