दिल्लीनेशनलपश्चिमी दिल्ली
उपराज्यपाल ने ईओडब्ल्यू को दिल्ली कारागार विभाग के 82 अधिकारियों के खिलाफ जांच की मंजूरी दी
LG order to EOW branch for action to tihar jail staff
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पुलिस को दिल्ली कारागार विभाग के 82 अधिकारियों के खिलाफ जांच की मंजूरी दी है।उन अधिकारियों पर रोहिणी जेल में जेल नंबर 10 में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर को सलाखों के पीछे से ऑपरेट करने की कथित संलिप्तता के लिए भ्रष्टाचार के आरोप थे।
ईओडब्ल्यू पुलिस अब इस मामले में दिल्ली कारागार विभाग के उन सभी 82 अधिकारियों के खिलाफ जांच करेगी, जिससे सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल से चलाए जा रहे क्राइम सिंडिकेट को सुगम बनाने में उन आरोपित अधिकारियों की भूमिका का पता चल सकेगा।