अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
महिला साथी के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों और उनसे लूट गया गोल्ड चेन खरीदने वाले रिसीवर को द्वारका जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हेमंत कुमार उर्फ निक्कू, एलेग्जेंडर, सुग्रीम सिंह और प्राची के रूप में हुई है। यह चारों नजफगढ़, महावीर एनक्लेव, बपरोला बिहार और सागरपुर के रहने वाले हैं। हेमंत नजफगढ़ में ब्रांडेड जूते की शॉप चलाता है। इसने झपटमारो से लूटा गया गोल्ड चैन खरीदा था।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनके पास से लूटा गया तीन गोल्ड चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इनकी गिरफ्तारी से छावला, नजफगढ़ और बाबा हरिदासनगर और बिंदापुर थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है।
पुलिस के अनुसार इनको द्वारका ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और जेल बेल सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की ज्वाइंट टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 1 मार्च को दिल्ली देहात के नजफगढ़, छावला और बाबा हरिदास नगर में सीरीज में गोल्ड चेन लूटने की तीन वारदात हुई थी। जिस मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया गया था, तीनों जगह वही मोटरसाइकिल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। तीनो ही जगह वारदात की शिकार हुई महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की। उसके बाद इन वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने तीनों ही जगह पर स्पॉट को विजिट किया। वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से छानबीन शुरू की। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश जिस तरफ़ भागे थे, उस रूट को भी चेक किया गया। लगातार पांच दिनों की छानबीन के बाद सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को सूचना मिली की इस तरह के वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश जिसका नाम एलेग्जेंडर है, पालम में रहता है।
उस सूचना पर सुरेश सब इंस्पेक्टर दिनेश, कुलदीप, एएसआई जितेंद्र, विजय, हेड कांस्टेबल जगत, संदीप, मनीष, राजवीर, राजेश, जयराम, राम रई, संदीप, शीशपाल, राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल जयदीप की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर एलेग्जेंडर को उसके घर से दबोचा। उसके पास से छीना गया एक गोल्ड चेन बरामद किया गया।
फिर उसकी निशानदेही पर उसके एक और साथी सुग्रीम सिंह को बापरोला बिहार से गिरफ्तार किया गया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि छीना गया गोल्ड चैन को उसने एक प्राची नाम की महिला को दिया था। दूसरा गोल्ड चैन नजफगढ़ के रहने वाले हेमंत को उसने बेच दिया था।
पुलिस टीम फिर सागरपुर से प्राची को और नजफगढ़ से हेमंत को गिरफ्तार किया और दोनों के पास से चेन बरामद किया गया। डीसीपी के अनुसार जब आगे की पूछताछ हुई तो पता चला कि प्राची का पति संकित कई मामलों में शामिल है और वह तिहाड़ जेल में बन्द है। एलेग्जेंडर उसके पति संकित का गहरा दोस्त है।
पिछले महीने 26 फरवरी को बिंदापुर इलाके में चाकू की नोक पर वारदात के लिए जब संकित निकला था, तो वह गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद संकित ने दोस्त पर प्रेशर बनाया की जल्द पैसे का इंतजाम करके उसे तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर निकाले। इसके लिए संकित की पत्नी प्राची एलेक्जेंडर और सुग्रीम के साथ मिलकर ताबड़तोड़ सीरीज में गोल्ड चेन लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। उस गोल्ड चेन को आगे बेचकर पैसा इकट्ठा करके उस पैसे से संकित को बेल पर बाहर निकालने की प्लानिंग थी। लेकिन जेल से बेल पर संकित को निकलवाने की बजाए तीनों ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल पहुंच गए। जबकि इनसे लूट का गोल्ड चेन खरीदने वाला ब्रांडेड शू का शॉप ऑनर भी गिरफ्तार कर लिया गया।