कस्टम की टीम ने लाखों की गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामला का खुलासा किया है। और लगभग 39 लाख रुपए का गोल्ड बरामद किया है। जिसे पंखे में बड़े सावधानी के साथ छुपाकर लाया गया था। दिल्ली हेडक्वार्टर से जानकारी देते हुए कस्टम के प्रवक्ता ने बताया कि इस गोल्ड तस्करी के मामले का खुलासा बुधवार को कस्टम की टीम ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया है।
जब एक हवाई यात्री कुआलमपुर से हैदराबाद एयरपोर्ट पर आया था। जब इसके लगेज की जांच की गई तो एक पंखा मिला, उसके अंदर से जांच के बाद गोल्ड बरामद किया गया। जिसका वजन 636 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 38 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है।
गोल्ड को इस तरह से छुपाकर रखा गया था, जिससे कि कस्टम की टीम को पता ना चल सके। लेकिन एयरपोर्ट पर अलर्ट कस्टम के इंटेलिजेंस की टीम इस गोल्ड तस्करी को ट्रैप करके पर्दाफाश करने में कामयाब हुई। पकड़े गए हवाई यात्री से पूछताछ की जा रही है, जिससे और मामलों के बारे में पता चल सके कि उसके साथ गोल्ड तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। क्या इससे पहले भी उसने गोल्ड तस्करी को अंजाम दिया है। इससे पहले और भी बार वह गोल्ड तस्करी करके लाखों का गोल्ड भारत में ला चुका है या नहीं।