एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े 3 करोड़ की जांच स्पेशल सेल और NIA भी कर रही
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
हर तरफ 26 जनवरी को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है। कहीं मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं, तो कहीं पुलिस की टीम पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है और शराब तस्करों को भी ताबड़तोड़ दबोच रही है। वहीं दूसरी तरफ अति सुरक्षित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट है। इसी अलर्टनेस के दौरान एयरपोर्ट पुलिस को एक बड़े मामले की जानकारी मिली, जिसकी जांच स्पेशल सेल और NIA की टीम कर रही है।
पता चला कि करोड़ों रुपए से भरे पार्सल को केरल भेजा जा रहा था। जब इसकी जानकारी स्केनिंग में मिली तो कल रविवार को एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिर रुपए से से भरे तीन पार्सल को जब्त किया गया। इनमें बताया जा रहा है कि कई करोड़ रुपए के नोट भरे हुए हैं।
यह पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से केरल भेजा जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही इसे पकड़ लिया गया। एयरपोर्ट पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। यह पार्सल कितने बुक कराया था और आगे किसके पास पहुंचना था इसका भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एयर एशिया की फ्लाइट नंबर 15-787 से तीन पैकेट केरल के कोच्चि के लिए बुक कराए गए थे। उसको एक्सरे मशीन से गुजरने के दौरान पैकेट पर शक हुआ था। फिर आगे की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दी गई। उसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने तीनों पार्सल के पैकेट को जप्त कर लिया और उसकी जांच शुरू की गई। तो उसमें से साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा के रुपए मिल चुके हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पैकेट में चार करोड़ से भी ज्यादा रुपये भरे हुए हैं। क्या इसका कोई और एंगल तो नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में स्पेशल सेल और एनआईए को भी सूचना दे दी है।
हालांकि इस मामले में अभी तक एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी की पुष्टि नहीं की गई है। ना ही डीसीपी एयरपोर्ट रवि सिंह ने इस मामले में कोई जानकारी ही दी है।