उत्तर पश्चिम दिल्लीउत्तरी दिल्लीजुर्मदक्षिण दिल्लीदक्षिण पूर्व दिल्लीदिल्लीद्वारकापश्चिमी दिल्लीबाहरी दिल्ली

कई चोरियों को अंजाम दे चुका शातिर बदमाश गिरफ्तार।

चोरी गयी बुलेट बाइक और 2 एलईडी टीवी बरामद, 2 मामलों का खुलासा।

द्वारका जिले की एटीएस पुलिस ने चोरी और ऑटो लिस्टिंग वारदातों में शामिल रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सागर भारद्वाज के रूप में हुई है। यह उत्तम नगर के मानस कुंज चौक इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार 7 अप्रैल को बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वो भगवती विहार में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकान चलाते हैं। 7 अप्रैल की शाम जब वो कस्टमर को डील करने में व्यस्त थे, उसी दौरान किसी ने उसकी दुकान से 02 एलईडी टीवी चुरा ली है।

इस मामले में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में एटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई दिनेश, एएसआई राजेश, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, संदीप और कॉन्स्टेबल अरविंद की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था।

पुलिस टीम जांच में जुट कर मौका ए वारदात और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी के बारे में पता लगाने में जुट गई। पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से भी पूछताछ कर सारी जानकारी हासिल की।

पुलिस टीम GHAPICS एक्सरसाइज के दौरान इलाके में पेट्रोलिंग कर सूत्रों से जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें सूत्रों ने बताया की कई चोरियों का आरोपी, चोरी की बुलेट बाइक से इलाके में घूम रहा है। जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया।

बुलेट बाइक के डॉक्युमेंट्स की मांग करने पर वह कोई भी डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया। जांच में बुलेट बाइक के डाबरी थाना इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक को जप्त कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया वह पहले भी कई चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुका है।

उसने बताया कि 20-25 दिनों पहले एक दुकान से उसने 02 एलईडी टीवी चुराया था। जिसे वह बेचना चाह रहा था, लेकिन अब तक बेच नहीं पाया और अब तक दोनों टीवी उसके घर पर पड़ी हुई है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से दोनों एलईडी टीवी बरामद कर लिया।

आरोपी पिछले साल 23 नवंबर को जेल से बाहर आया था, जिसके बाद वो देहरादून शिफ्ट हो गया था। लेकिन जॉब छूट जाने के कारण वो फिर से दिल्ली आ गया और दुबारा अपराध करने लगा। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button