अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
द्वारका जिला के जेल बेल सेल रिलीज की टीम ने धमकी देने और मॉलेस्टेशन के मामले में फरार चल रहे और भगोड़ा घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान कर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। यह सेक्टर 15 द्वारका का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार इसे टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पकड़ने में कामयाबी पाई गई है।
इसके खिलाफ छावला थाने में पिछले साल 7 सितंबर को 451/323/354/ 506/174A/ 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में द्वारका कोर्ट द्वारा मार्च महीने में इसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इसे गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में जेल बेल सेल टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेश, लेडी हेड कांस्टेबल पूनम, मुकुल, कांस्टेबल कुलवंत, अंकुर, रोहित और जयदीप की टीम को लगाया गया था।
यह टीम लगातार इसके बारे में पता लगा रही थी और आखिरकार 15 मार्च को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिल गई उसके बाद से पुलिस टीम ने आगे की छानबीन करके इसे सद्भावना अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 23 के पास से ट्रेप कर लिया। जब यह किसी से मिलने के लिए वहां पर आया था। पूछताछ में पता चला कि वह आजकल पुलिस की नजर से ओझल होकर कांट्रेक्टर का काम कर रहा था। कोर्ट में तारीख पर जाने से बचने के लिए यह लगातार ठिकाने बदल कर रह रहा था। जिसके कारण इसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। आगे की ओर छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है।