कश्मीरी गेट ATM से 10 लाख कैश चुराने वाले को दबोचा
पिछले साल से चल रहा था यह फरार
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
कश्मीरी गेट इलाके से एटीएम से लाखों के कैश की चोरी के मामले में आखिरकार पुलिस टीम ने उसके आरोपी को धर दबोचा है। जिसकी पहचान धर्मेंद्र मीणा के रूप में हुई है, यह करौली राजस्थान का रहने वाला है। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार इसे पिछले साल अक्टूबर से टीम लगातार पता कर रही थी।
इसे एसीपी कोतवाली विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ कुमार जिवेशवर, सब इंस्पेक्टर रणविजय, विजय मान, सहायक सब इंस्पेक्टर बाल हुसैन, हेडकांस्टेबल कपिल की टीम ने काफी मेहनत के बाद इसे ट्रेप करने में कामयाब रही।
पिछले साल 22 अक्टूबर को एटीएम से लाखों की चोरी का मामला पुलिस के सामने आया था। यह आरोपी एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस में काम करता था। मौका देखकर यह 10 लाख कैश की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय से लगातार पुलिस टीम इसका पता लगाने में लगी हुई थी।
टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इसके बारे में पता किया जा रहा था। आखिरकार पुलिस इसके बारे में इंफॉर्मेशन ट्रैक करने में कामयाब रही। पुलिस टीम आगे इससे और विस्तृत पूछताछ कर रही है। इसके डिटेल के बारे में पता लगा रही है, जो कैश चोरी करके यह भागा था, उसकी बरामदगी भी की जाए ।