किशनगढ़ में मेट्रो साइट के ठीक बगल में अचानक लगी आग
आग जहां पर लगी वहां पर मेट्रो का चल रहा है काम
मुकेश कुमार सिँह, किशनगढ़
दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में मेट्रो साइट के ठीक बगल में अचानक आग लग गई। आग जहां पर लगी वहां पर मेट्रो का काम चल रहा है ऐसे में वहां पर इतनी बड़ी आग कितनी खतरनाक हो सकती है, यह समझा जा सकता है?
यह आग लगभग 4:30 बजे शाम में लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग घरेलू गैस के पाइप लाइन में लगी थी तो कुछ का कहना है कि यहां पर गैस पाइपलाइन में इस्तेमाल करने के लिए प्लास्टिक का पाइप रखा था उसमें आग लगी थी।
आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं लग पाया है। आग जहां पर लगी है वहां पर दिल्ली मेट्रो का काम चल रहा है। आग वाली जगह पर हमेशा कई गाड़ियां खड़ी रहती है। इस आग के कारण कुछ कार इसकी चपेट में आई है।
स्थानीय लोगों के कहना है कि लोगों की मदद से और मेट्रो साइट पर काम करने वाले की मदद से आग बुझाने के कार्य को काफी हद तक कर लिया गया था। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचकर इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई थी। इस आग के चलते किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग की लपटे जिस तरह ऊँची ऊँची उठ रही थी, अगर समय रहते स्थानीय लोग काबू नहीं पाते तो निश्चित हीं ये आग ज्यादा खतरनाक रूप ले लेती।