कोहरे की चपेट में IGI एयरपोर्ट, कई उड़ानों पर असर
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में लगातार कोहरा बरकरार है। कपकपा देने वाली सर्दी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में जहां कोहरा काफी है, वही इसका असर एयरपोर्ट पर भी दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण लो विजिबिलिटी की वजह से काफी उड़ानों में विलंब हो रहा है। इनमें से दिल्ली शिमला, दिल्ली काठमांडू, दिल्ली चेन्नई, दिल्ली जैसलमेर, दिल्ली बरेली, दिल्ली मुंबई, दिल्ली वाराणसी, दिल्ली श्रीनगर, दिल्ली जयपुर और दिल्ली गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट फिलहाल विलंब से है।
जिस तरह से लगातार कई दिनों से राजधानी दिल्ली में शाम होते ही छाने कोहरा छाने लगता है। सुबह होने के बावजूद भी कोहरा बरकरार रहता है। उससे लग रहा है कि कुछ दिनों तक इसी तरह का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगा। और इसकी वजह से फ्लाइट में विलंब होती रहेगी।