दिल्ली पुलिस भले लाख दावे कर ले,, लेकिन राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बदमाश बेखौफ, बिना डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह एक गरीब मजदूर से लूटपाट को दो बदमाश बड़ी ही क्रूरता के साथ अंजाम दे रहे हैं। ना उसका मोबाइल लूटा बल्कि विरोध करने पर गले में चॉक लगाकर उसे बेहोश करके जमीन पर गिरा हुआ छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित विजय कुमार कश्मीरी गेट के राम बाजार इलाके में रहता है और मजदूरी करके अपना खर्चा चलाता है। मूल रूप से यह बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। जब वह 28 अप्रैल को रात में वह अपने घर की गली में बैठकर फोन पर गांव में बात कर रहा था, तभी दो लुटेरे उसके पास पहुंचे। उसका फोन छीनने लगे।
जब पीड़ित ने उसका विरोध किया तो एक ने मोबाइल छीनकर दूसरे को पकड़ा दिया। जब पीड़ित ने मोबाइल वाले को पकड़ने की कोशिश की तो पहले वाला लड़का उससे छूटकर अलग हो गया। दोनों लड़के मोबाईल लूटकर वहां से भाग गए।
लेकिन उससे पहले चॉक लगाकर गिरा दिया। जब कुछ देर बाद उसे होश आया तो वह फिर अपने मामा के कमरे पर पहुंचा और नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ था। उसके बाद फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी