जुर्मदिल्लीद्वारका

गर्लफ्रेंड को दिया धोखा, उसके घर, कर डाली लाखों की चोरी

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दबोचा गया आरोपी

कुमार अभिषेक, बिंदापुर

द्वारका जिला के बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक घर से हुई लाखों की चोरी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया, जिसमें चोर कोई और नही बल्कि पीड़ित की बेटी का गहरा दोस्त ही निकला। उसके पास से दो लाख से ज्यादा के कैश और गोल्ड की लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है। जो युवक गिरफ्तार किया गया है, वह पीड़ित की बेटी से गहरी दोस्ती के कारण अक्सर लगातार घर में आता जाता रहता था।

डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बरामद की गई ज्वैलरी की कीमत 11 लाख के आसपास बताई जा रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी निखिल, विकासनगर हस्तसाल का रहने वाला है। इसके पास से दो लाख 11670 रुपये, एक आईफोन, नेकलेस, गोल्ड चैन के अलावा और भी ज्वैलरी बरामद की गई है।

पुलिस को 28 जनवरी के दिन सूचना मिली थी कि एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोरों ने घर से ज्वैलरी और कैश चोरी कर ली गई है। उस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की।

एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र, हेड कांस्टेबल राजू, रमेश, योगराज, जगबीर और हुकुम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की छानबीन शुरू किया। साथ ही लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली।

जांच में पुलिस को पता चला कि जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया वहां लॉक को तोड़ा नहीं गया था। फिर चोरी हुई कैसे ? इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। जिस घर में चोरी हुई थी उसकी बेटी के नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई तो जांच में पता चला निखिल नाम का युवक इस वारदात में शामिल है। वह शिकायतकर्ता की बेटी का दोस्त है, जो लगातार उसके घर में आता जाता रहता था।

जब निखिल के बारे में पुलिस ने पता लगाना शुरू किया तो वह मर्डर के केस में पहले से शामिल था। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने निखिल को विकास नगर इलाके से ट्रैप कर लिया और फिर उसके निशानदेही पर घर से चुराए गए कैश और ज्वेलरी को बरामद किया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि लगातार वह अपनी दोस्त के घर पर आता जाता रहता था। इसी दौरान उसने मौका देखकर घर की और अलमीरा की डुप्लीकेट चाबी बना ली और फिर मौका देखकर एक दिन उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उसके साथ इस वारदात में यूसुफ नाम का एक और सहयोगी शामिल है। जिसके लिए पुलिस टीम छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button