
द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में लूट और चाकू घोंप कर घायल करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान, आदित्य उर्फ बाटला और मनोज उर्फ झुमरी के रूप में हुई है। ये बिंदापुर और विकास नगर के रहने वाले हैं। इनके पास से लूटे गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 24/25 नवंबर के बीच की रात द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि शिवानी एन्क्लेव स्थित घर मे वो सो रहे थे, तभी उनके घर मे दो अज्ञात लोग घुसे और उनका दो मोबाइल ले लिया, तभी उनकी आंख खुल गयी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनो बदमाश भाग कर पहले से एक ऑटो में सवार अपने साथी के साथ वहां से भागने लगे।
जिस पर शिकायतकर्ता भी अपने भाई के साथ मोटरसायकिल से उनका पीछा करने लगे। 2-3 किलोमीटर पीछा करने के बाद जब वो मोहन गार्डन इलाके में पहुँचे तो उन्होंने उनकी बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की और उनमें से एक ने शिकायतकर्ता पर चाकू से हमला कर दिया, और फिर वो वहाँ से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बहादुर सिंह, बिजेंद्र सिंह और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया। आखिरकार कई फूटेजों के विश्लेषण और टेक्निकल सर्विलांस के बाद पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने सूत्रों को सक्रिय कर आरोपियों के ठिकानों के बारे में जानकारियों को विकसित करना शुरू किया।
इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों के मोबाइल बेचने की नीयत से मटियाला रोड पर आने की सूचना मिली। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर मटियाला रोड से दबोच लिया। आदित्य उर्फ बाटला और मनोज उर्फ झुमरी के रूप में उनकी पहचान हुई।
उनकी तलाशी में उनके पास से लूटा गया दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने साथी राहुल के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। आरोपी आदित्य ने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए वो इन वारदातो को अंजाम देता था। जबकि मनोज को नशे की लत है और वो उसी के ख़र्चो की पूर्ति के लिए पिछले कुछ महीनों से आदित्य और राहुल के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने लगा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट इसके साथी राहुल की तलाश में लग गयी है।