गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां केवल पुल टूटने से 200 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए। जिनमें से 132 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी 100 से ज्यादा लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मच्छु नदी पर बना केबल का पुल कल शाम अचानक टूट गया। राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। सेना की टीम भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जांच के आदेश दिए हैं। इस पुल का रखरखाव करने वाली कंपनी पर एफआई आर दर्ज किया है। जिसमें गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की धारा को जोड़ा गया है। इस हादसे को देखते हुए कल 1 नवंबर को गुजरात में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
इस मामले में पांच सदस्यीय एक समिति बनाई गई है, जो इस हादसे की जांच करेगी। मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा चार -चार लाख का और प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार की राशि दी जाएगी।
लगभग 100 साल पुराने इस पुल को 5 दिन पहले ही लोगों के लिए खोला गया था। इस पुल पर जाने के लिए 17 रूपया का टिकट लगता है। कल रविवार को पुल पर ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।