अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने कई हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है। जो रहने वाला तो है हरियाणा के रोहतक का, लेकिन अलग-अलग गैंगस्टरों का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से इंस्पायर होकर वारदात करने पहुंच गया था बॉर्डर पार करके दिल्ली।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया की यह खुद बड़ा क्रिमिनलन बनने के लिए हथियारों का इंतजाम कर लिया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग की। उसके बाद हथियार के साथ बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के झरोदा कलां गांव में पहुंच गया।
लेकिन इसी दौरान एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम को इस बदमाश के बारे में इंफोर्मेशम मिल गई। उसी सूचना पर एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश, सहायक सब इंस्पेक्टर टोपेस, हेड कांस्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल परवीन आदि की पुलिस टीम ने झरोदा
जैसे ही यह बदमाश वहां पहुंचा, पहले से ट्रैप लगाये पुलिस की टीम ने इसे दबोच लिया। पूछताछ में इसकी पहचान सन्नी के रूप में हुई, यह हरियाणा का रहने वाला निकला। इसकी तलाशी ली गई तो 4 कंट्री मेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस मिले। इसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की टीम ने जब इनसे आगे की पूछताछ की गई तो आरोपी सनी ने बताया कि अक्सर वह सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले गैंगस्टर के वीडियो को देखता रहता था। उसी को देखकर यह इतना इंस्पायरर हो गया कि उसने भी बड़ा क्रिमिनल बनने का सोच लिया। इसके लिए उसने हथियार का इंतजाम किया और फिर दिल्ली पहुंचकर वारदात करने की प्लानिंग की। लेकिन पहली ही कोशिश में यह फेल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है।
पुलिस टीम इस मामले में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है की पकड़ा गया आरोपी किससे हथियार खरीदा था और किसी के कहने पर वारदात को अंजाम देने आया था या खुद की इसकी प्लानिंग थी। पुलिस टीम उस हथियार सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिसके जरिए सनी के पास चार पिस्टल और कई जिंदा कारतूस पहुंचे थे।