अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसकी मास्टरमाइंड लेडी बताई जा रही है। पता चला की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग लड़के थे। ये वारदात को अंजाम देकर ज्वैलरी महिला को डिस्पोजल करते थे। इनके पास से पुलिस ने गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी भी बरामद की है। जिसका वजन 2 किलो 05 ग्राम बताया जा रहा है।
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने बताया की गिरफ्तार महिला रिसीवर की पहचान ममता के रूप में हुई है। यह विकास नगर उत्तम नगर की रहने वाली है। इनके पास से गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी के अलावा हाउसब्रेकिंग हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय, हेड कांस्टेबल राजवीर, प्रवीण और कांस्टेबल अरविंद की टीम टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को उनके बारे में पता चला यह लोग मोहनगार्डन इलाके में सेंधमारी करने के लिए घूम रहे हैं
पुलिस टीम ने वहां पर पहुंचकर तीन लड़कों को पकड़ा और एक महिला को फिर दबोचा। पूछताछ में उनकी पहचान हुई, तो पता चला सभी लड़के नाबालिक हैं। इनके खिलाफ मोहनगार्डन थाना में मामला दर्ज किया गया। इनसे आगे की जांच की जा रही है, जिससे पता चल सके की इन्होंने और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है।