द्वारका जिला के एंटी बरगलरी सेल की टीम में दो सेंधमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए सेंधमार की पहचान मोहम्मद नसीम और मनीष मल्होत्रा के रूप में हुई है। यह दोनों भगवती गार्डन और नंदराम पार्क के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से डाबड़ी और तिलकनगर थाना के मामलों का खुलासा किया गया है। नसीम पर जनकपुरी बिंदापुर बवाना और क्राइम ब्रांच में सात मामले पहले से दर्ज हैं।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, एएसआई विनोद, कृष्ण, हेड कांस्टेबल बलजीत, अनिल, नरेश, कृष्णा, आजाद और कॉन्स्टेबल परवीन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इनके बारे में पता लगाया और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन्हें ट्रैक किया।
पुलिस ने बताया कि जहां पर वारदात हुई थी, वहां पर सीसीटीवी में यह दोनों मास्क पहने हुए नजर आए थे। और दूसरी जगह सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक और जगह जानकारी मिली जहां पर यह मोटरसाइकिल से जा रहे थे मास्क पहने। उसी मोटरसाइकिल का नंबर जब पुलिस ने जांच किया तो पता चला तिलक नगर से चुराई गई है। उसके बाद पुलिस टीम लगातार छानबीन करती हुई इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई।
पुलिस टीम को इन दोनों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि कई बार ये भागने में कामयाब हो गए। रेड पड़ने से पहले ही यह दोनों वहां से निकल जाते थे। लेकिन कांस्टेबल प्रवीण को जब स्पेसिफिक सूचना मिल गई, की ये डाबड़ी इलाके में आने वाला हैं, तो पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हे धर दबोचा। इनके पास से चोरी के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई। आगे की कारवाई की जा रही है।