दिल्ली

घर के लिए पैदल जा रहे पिता-पुत्र को कार सवार बदमाशों ने मारी गोलियां

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
एंक-पड़ोसी गांव से पैदल पैदल अपने गांव जा रहे पिता और पुत्र को कार सवार बदमाशों ने कई गोलियां मारी। घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दयालपुर गांव के पास की है। एक गोली पुत्र को लगी, जबकि दो गोली पिता को लगी हैं। दोनों को सेक्टर 8 स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस की माने तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।

थाना सदर पुलिस के अनुसार गढ़खेड़ा गांव निवासी 45 साल के राजवीर अपने 18 साल के पुत्र विनीत के साथ गुरुवार सुबह किसी काम से बल्लभगढ़ गए हुए थे। वहां से वह दोपहर को दयालपुर गांव आ गए। जहां से दोनों करीब 12 बजे वापस अपने घर के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान राजवीर ने अपने भतीजे गौरव को फोन कर बाइक लेकर उन्हें ले जाने के लिए बुलाया था। जब गौरव वहां पर पहुंचा, तभी उनके पास एक कार आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें विनीत को एक गोली लगी और राजवीर को दो गोली लगी।

गौरव का कहना है कि हमलावरों ने इस वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया है। बुधवार रात को उनके घर के पास कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। राजवीर के मना किए जाने पर वे युवक नाराज हो गए और देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि गोली चलाने वालों में वे हीर कार सवार युवक शामिल थे। गोली लगने से घायल हुए पिता-पुत्र का आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह की मानें तो इस मामले की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचीं घटना स्थल का मुआयना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button