घर मे घुसा,लोगों से पिटा!! हवालात पहुंचा
सराय रोहिल्ला थाना की पुलिस टीम ने दिनदहाड़े घर मे घुसकर सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुबह 10:30 बजे के आसपास एक शख्स परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए मार्केट गया था। जब दोपहर में वह घर लौटा और तो उसने देखा कि उसके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। अंदर पाया कि एक लड़का अलमारी से कुछ चोरी कर चुका है और घरवालों को देखते ही वह वहां से भागने लगा। इसी दौरान आपाधापी में वह बाहर गिर गया, लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
जिसके घर में चोरी करने वह युवक घुसा था, उसने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 हजार रुपये और आधार कार्ड मिला। इस मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान इकराम के रूप में हुई है, आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है।