चाकू से हमलाकर कीर्तिनगर में लूटा स्पेशल स्टाफ, कीर्तिनगर टीम ने 2 को दबोचा
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
सनसनीखेज लूटपाट के मामले को 48 घंटे के अंदर सुलझाकर पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ और कीर्ति नगर थाने की ज्वाइंट टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरविंदर सिंह उर्फ हन्नी और अमनप्रीत सिंह उर्फ मुन्नी के रूप में हुई है। यह दोनों सुभाष नगर और विष्णु गार्डन इलाके के रहने वाले हैं। हन्नी पर पहले से 14 मामले चल रहे हैं, जबकि मुन्नी पंजाब के एक मामले में शामिल रहा है।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि इनके पास से चाकू, लूटा गया गोल्ड चैन, दो मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, 5 एटीएम/डेबिट कार्ड और वारदात के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े को भी जब्त किया गया है। इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी सुमन पुष्करणा, अरविंद कुमार, एसएचओ अजीत कुमार झा, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से छानबीन शुरू की और ताबड़तोड़ कई जगह छापा मारकर फिर इन दोनों लुटेरों को दबोचने में कामयाब हुई। इनके पास से लूटा गया पर्स, गोल्ड चेन इत्यादि बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हरविंदर सिंह हैप्पी शातिर बदमाश है।
पुलिस के अनुसार 19 मार्च के दोपहर डीडीयू हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि कीर्ति नगर इलाके से एक शख्स को घायल हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम मौके पहुंची पता चला कि पीड़ित शख्स जब सुबह अपने घर जा रहा था उसी दौरान एक फोन आने पर वह बात करने लगा। दो लड़के वहां पर स्कूटी से पहुंचे और उन्होंने पत्थर से उनके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उनसे लूटपाट किया। चाकू की नोक पर विरोध करने पर उसे हमला भी किया।