दिल्लीद्वारका

चीनी महिला हवाई यात्री की हालत में सुधार, बयान नही मिला, IGI पर की थी खुदकुशी की कोशिश

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 02 दिन पहले एक महिला चीनी हवाई यात्री द्वारा बाथरूम के अंदर खुद के गला काटकर आत्महत्या की कोशिश के मामले में अभी पुलिस को पता नहीं चल पाया है। ऐसा करने की वजह क्या थी ? क्योंकि गला की सर्जरी होने के बावजूद महिला अभी बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस डॉक्टरों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल घायल महिला सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती है।

आजकल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में छाया रहता है। एक तरफ जहां सर्दी के कारण लो विजिबिलिटी को देखते हुए दो से तीन दर्जन फ़लाइट में समय परिवर्तन हो रहा है। तो वही शंकर मिश्रा के मामले ने भी एयरपोर्ट पुलिस को काफी मशक्कत करा दी। इसी बीच यह मामला भी आईजीआई एयरपोर्ट पर सामने आया। जिसमें चीन की महिला यात्री द्वारा एयरपोर्ट पर खुदकुशी करने की कोशिश की गई।

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बहरीन से टर्मिनल-3 पहुंची थी। यहां से उन्हें आगे मलेशिया जाना था। इसी बीच उन्होंने टर्मिनल-3 के बाथरूम में जाकर किसी हथियार से अपना गला काटने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस मौके पहुंची और महिला को तुरन्त सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। अभी वह बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस ने इस मामले में चीनी एंबेसी को भी सूचना दे दी है।

यह मामला शुक्रवार तड़के का बताया जा रहा है। जब महिला गल्फ एयर की फ्लाइट नंबर जीएफ 132 से तड़के 3:05 पर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उतरी थी। यहां से उन्हें कुआलामपुर जाने के लिए रात 11:10 बजे की मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 191 पकड़नी थी।

इससे पहले जब वो टर्मिनल-3 में इंटरनेशनल जोन में थी। पता चला की इसी बीच मे उनसे संबंधित एयरलाइंस स्टाफ ने कुछ बात भी की थी। इसके कुछ देर बाद सुबह करीब 4:30 बजे वह यहां एक वॉशरूम में गई। थोड़ी देर बाद अंदर से एकदम से गिरने की आवाज आई। वहां मौजूद ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ की महिला कर्मचारी सफाई कर रही थी।

उसने बाथरूम का गेट खटखटाया और इसी के साथ ही अपने अधिकारियों की सूचना दी। मौके पहुंचे एयरपोर्ट स्टाफ ने गेट खोलकर देखा तो अंदर खून से लथपथ चीनी महिला पड़ी हुई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

पता चला की उसकी सर्जरी भी की गई है। अब हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button