चोरी और सेंधमारी का आरोपी झाड़ी से गिरफ्तार
बटनदार चाकू, ट्रॉली बैग, कपड़े, लैपटॉप आदि बरामद

उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने चोरी और सेंधमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सलीम के रूप में हुई है। यह उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के फुटपाथ पर रहता है। डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि इसके पास से बटनदार चाकू, चोरी गए ट्रॉली बैग, 2 जोड़ी कपड़े, बैग, लैपटॉप-चार्जर, वोटर आईडी, पैन-आधार कार्ड और कई बैंकों के पास बुक बरामद किए गए।
उत्तम नगर एसएचओ राम किशोर की देखरेख में पुलिस टीम ने झाड़ियों में खड़े इस सन्दिग्ध सख्स को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने उत्तम नगर इलाके में बर्गलरी कई वारदात को अंजाम देने की बात बताई। वो चुराए गए सामानों को बेचना चाहता था, लेकिन इलाके में पुलिस की मौजूदगी की वजह से बेच नहीं पाया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कपड़े, ट्रॉली बैग, लैपटॉप, चार्जर और कई आवश्यक डॉक्युमेंट्स बरामद किए।