चोरी की बाइक से घूम रहे ऑटोलिफ्टरों को पुलिस ने दबोचा।
2 बाइक और 1 स्कूटी बरामद।

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने ऑटोलिफ्टिंग के दो सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अजरुद्दीन दीवान और दीपू कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों कापसहेड़ा इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इन्हें एएसआई रविंदर, कॉन्स्टेबल अमरजीत, अनिल लाम्बा और जितेंद कि टीम ने इन्हें पकड़ा है। पट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम की नजर संदिग्ध बाइक सवारों पर पड़ी। जिस पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोक का पूछताछ की, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
जाँच में बाइक के नंबर प्लेट के फर्जी, और बाइक के कापसहेड़ा थाना इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उन्होंने और भी ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 बाइक-स्कूटी और बरामद किया। इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।