चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ दबोचा गया अंडा
साउथ ईस्ट दिल्ली के थाना हजरत निजामुद्दीन की पुलिस टीम ने एक आरोपी आकाश उर्फ अंडा को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से चोरी की स्कूटी और चोरी का मोबाइल बरामद किया है। डीसीपी ईशा पांडे ने बताया की इसकी गिरफ्तारी से चार मामले भी सुलझ गए हैं।
एसएचओ किशोर रेवाला की देखरेख में एसआई राजेंद्र, हेडकांस्टेबल नीरज और अमित की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान शास्त्री बाजार भोगल पहुंचे जहां एक स्कूटी पर इस सख्स को देखा। यू टर्न लेकर भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और उसे काबू कर लिया। जिपनेट पर चेक करने पर स्कूटी चोरी की मिली। तलाशी लेने पर उसके पास मोबाइल मिला। बरामद मोबाइल थाना गोविंदपुरी से चोरी का पाया गया।
पूछताछ करने पर उसकी पहचान आकाश उर्फ अंडा के रूप में हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह शराब और ड्रग्स का आदी है। वह असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और शराब-ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए उसने अपराध करना शुरू कर दिया।