अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
26 जनवरी के तड़के द्वारका सेक्टर 13 के नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के बाहर गला रेतकर एक ऑटो ड्राइवर की सनसनीखेज हत्या के मामले में द्वारका जिला पुलिस ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक विनोद वही आरोपी निकला, जो छावला में 11 साल पहले एक युवती के साथ गैंग रेप और मर्डर की सनसनीखेज वारदात में बरी हुआ था। इसने अपने साथी पवन के साथ मिलकर 26 जनवरी पर यूपी के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अनार सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात को उसने लूटपाट के लिए अंजाम दिया था।
अनार सिंह के भाई सवेंद्र ने बताया कि यदि विनोद उस मामले में जेल में बंद रहता तो इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे पाता और उसका भाई अनार सिंह आज जिंदा रहा था। वही अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उन्होंने बताया की जब वह लोग द्वारका नॉर्थ थाने पहुंचे थे अपने भाई की हत्या के बारे में जानकारी लेने के लिए। तब उन्हें पुलिस के द्वारा जानकारी मिली कि जो 2 लोग पकड़े गए हैं, उनमें से एक विनोद है जो छावला हत्याकांड में भी शामिल था। तो वे और भी दुखी हो गए।