छोटी – बड़ी दीपावली पर 281 जगहों पर आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड….
फिर उतरी दिल्ली में पॉल्यूशन कम करने मैदान में...

दीपावली से पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली में पॉल्यूशन खत्म हो गया था और लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन छोटी दीपावली के दिन से ही जो पॉल्यूशन का लेवल धीरे-धीरे बढ़ना चालू हुआ। वह दीपावली की रात फिर पुराने स्थिति में पहुंच गया। जिसकी वजह से फिर से सरकार को एक्शन में आना पड़ा। दिल्ली में आग को बुझाने वाली फायर ब्रिगेड फिर से पॉल्यूशन कम करने के लिए मैदान में पहुंच गई है।
आज से दिल्ली के अलग-अलग 13 हॉटस्पॉट पर फायर ब्रिगेड की टीम पानी की छिड़काव करना शुरू कर दिया है। इसकी पुष्टि फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। उन्होंने बताया कि इन 13 जगह पर जो हॉटस्पॉट सरकार ने निर्धारित किया है, वहां पर दीपावली से पहले भी पानी की छिड़काव की शुरुआत की गई थी। फायर टेंडर की मदद से पानी का छिड़काव पेड़ों पर, सड़कों पर किया जा रहा है।
यहां पर सुबह 6:00 बजे से शुरुआत की जाती है और फिर वही फायर की गाड़ी दोबारा दो-तीन बार पहुंच करके पानी का छिड़काव करती है। फिर शाम में इस तरीके से उन्हें हॉटस्पॉट पर पहुंचकर फायर की गाड़ी पहुंचकर पानी का छिड़काव करती है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा जल बोर्ड के टैंकर और एमसीडी के टैंकर भी अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर घूम-घूम कर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। जिससे की सड़कों पर उड़ने वाला धूल पानी के संपर्क में आकर बैठ जाए। जिससे कि पॉल्यूशन को कम करने की कोशिश किया जा सके।
गौरतलब है, की दीपावली से पहले स्थिति यह हो गई थी कि दिल्ली में हेलीकॉप्टर के जरिए बारिश कराने की प्लान पर काम किया जा रहा था। लेकिन एक दिन की बारिश ने सरकार को बड़ी राहत दी थी।