उत्तरी दिल्लीजुर्मदिल्ली

जाफराबाद में दिन दहाड़े डबल मर्डर और सिविल लाइंस में दिन दहाड़े 14 लाख की लूट का शॉर्प शूटर दबोचा

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों और हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र सिविल लाइंस में दिन दहाड़े बेखौफ होकर 14 लाख की सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर कई महीनो से फरार चल रहे, दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड शॉर्प शूटर को आखिरकार कई महीनों के प्रयास के बाद स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान 42 साल के मोहम्मद युसूफ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस पर मर्डर, हत्या के प्रयास, लूटपाट आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, इसकी सिविल लाइंस थाना की पुलिस टीम पिछले साल से तलाश कर रही थी।

डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन ने बताया की पिछले साल 06 सितंबर को इस शूटर ने अपने सहयोगी अकील के साथ मिलकर सिविल लाइंस इलाके में गन प्वाइंट पर चौदह लाख रुपये और पीडि़त की स्कूटी भी लूट ली थी। उस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी दिल्ली से मुंबई भाग गए थे। हालांकि बाद में आठ दिसंबर को एक बदमाश अकील को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके से पुलिस उस समय पकड़ने में कामयाब हुई, जब वह मुंबई से दिल्ली लौटा था। लेकिन इसके बाद युसूफ यूपी में भाग गया था।

 

डीसीपी के अनुसार एसीपी ललित मोहन नेगी हरिया भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान शिवराज रावत और आलोक मौर्य की टीम को यूसुफ के बारे में एक स्पेसिफिक इनपुट मिला और उसके आधार पर पुलिस टीम ने यमुना पार के जाफराबाद इलाके में ट्रैप लगाकर इसे दबोच लिया। इसके पास हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया इसके खिलाफ लोकल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार आगे की पूछताछ हुई तो पता चला कि यह पिछले 13 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। यह 2009 में अपने चचेरे भाई नासिर जो नार्थ ईस्ट दिल्ली का शातिर गैंगस्टर था, उसके साथ अपराध में शामिल हो गया। उसके कई साल बाद 2017 में यूसुफ ने नासिर, हाशिम उर्फ बाबा, राशिद, आदिल, सलमान आदि के साथ मिलकर छेनू गैंग के दो बदमाशों की हत्या दिनदहाड़े फायरिंग करकेजाफराबाद इलाके में कर दी थी। उस मामले में यूसुफ अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार हुआ था, लेकिन 2 साल बाद 2019 में बेल पर बाहर आ गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button