जुआ के अड्डे पर छापा 27 गिरफ्तार, 47 हजार कैश, 773 कार्ड बरामद
मंगोलपुरी इलाके में चल रहा था अड्डा

आउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मंगोलपुरी इलाके में जुआ के अड्डे पर छापा मारा है। और इस मामले में 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 47 हजार से ज्यादा कैश, 773 प्लेइंग कार्ड्स और आधा दर्जन पर्ची के पैड भी बरामद किये गए हैं।
डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम को इस जुआ के अड्डे के बारे सूचना मिली थी। शिव कुमार उर्फ शिबू नाम का सख्स थाना मंगोलपुरी क्षेत्र में जुआ का रैकेट चला रहा है। यदि वहां रेड की जाये तो उसे अन्य जुआरियों के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है। सट्टेबाजी में दांव पर लगी नकदी भी बरामद हो सकती है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, SI प्रीतम, ASI राकेश, हेडकांस्टेबल परवीन और कांस्टेबल दिनेश की टीम ने छापा मारा।
मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक स्थित घर पर रात में रेड की गई। जहां से मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिबू सहित 27 लोग पुलिस को जुआ खेलते पाए गए। सभी 27 को पकड़ लिया गया और वहां से 47,305 कैश, 773 ताश के पत्ते और 06 पर्ची पेड बरामद हुए। इनके खिलाफ थाना मंगोलपुरी में मामला दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।