अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
काला जठेड़ी गैंग के एक बदमाश को ड्रग्स के साथ द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कपिल डागर के रूप में हुई है। यह पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल रहा है। इसके पास से 61 ग्राम फाइन क्वालिटी की एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। यह एक मामले में पीड़ित को कोर्ट से अपनी कंप्लेंट वापस लेने के लिए भी धमका रहा था।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर तरुण कुमार, बहादुर सिंह, विजेंद्र, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार, हेड कांस्टेबल देव कुमार, कुलदीप, जगदीश, नागेंद्र, विकास, कुलभूषण और रवि कुमार की टीम ने ट्रेप लगाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
पुलिस टीम को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह जेल में बंद गैंगस्टर सचिन भांजा के निर्देश पर वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने ट्रैप द्वारका जिला इलाके के मैन नजफगढ़ रोड में ट्रेप लगाकर इसे दबोच लिया गया। इसकी पहचान की गई और फिर इसकी कार से ड्रग्स बरामद की गई। इसके खिलाफ मोहनगार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह अपने सहयोगी सुधीर के साथ मिलकर मोहन गार्डन इलाके में एक मामले के पीड़ित को धमका रहा था। इसका चचेरा भाई सचिन भांजा अभी जेल में है। इसके फरार साथी के बारे में पुलिस टीमें पता लगा रही है। आगे की और कार्रवाई पुलिस टीम करेगी।