अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली के उत्तम नगर बस टर्मिनल में एक 55 साल के शख्स की आज बस से कुचल कर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप जायसवाल के रूप में हुई है। यह सख्स जेजे कॉलोनी, हस्तसाल का रहने वाला था। इस मामले में डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 2:25 पर उत्तम नगर पुलिस को बस स्टैंड के अंदर इस एक्सीडेंट की सूचना मिली थी।
क्लस्टर बस से कुचलकर इस शख्स की मौत हुई है। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया है। बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए हरि नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।