पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अलग-अलग तरह के वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अपने मंसूबो को आसानी से अंजाम देने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक मामला पुरानी दिल्ली इलाके से फिर सामने आया है। जहां कूचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और उस व्यापारी का लगभग 14 लख रुपए का गोल्ड लेकर फरार हो गया।
पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह हसनपुर में ज्वैलरी का बिजनेस करते हैं। यहां खरीददारी करने आए थे। रात में जब निकले तो कोरिया पुल के पास पहुंचे तो पार्सल निकासी गेट के साथ में गाड़ी खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए।
जब बेटे को लेकर वापस आए तो देखा की गाड़ी में बैग नही है। जब ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि आपके उतरते ही एक शक्स आया उसने ठक ठक करके कहा गाड़ी के नीचे कुछ गिरा है, गाड़ी को आगे बढ़ा लो। ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा ली, उसके बाद क्या हुआ उसे पता नही चला।
पीड़ित व्यापारी सुनील अग्रवाल के अनुसार बैग में 225 ग्राम गोल्ड की ज्वैलरी रखी हुई थी, जिसकी कीमत 14 लाख है। फिर व्यापारी ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की। अब पुलिस टीम उसे मामले की छानबीन कर रही है।
इस वारदात को लेकर दी बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने व्यापारियों को आगाह किया है, कि आजकल बदमाश, चोर, उचक्के सक्रिय हैं। इसलिए सावधानी बरतें, गाड़ी का लॉक खोलने से पहले कीमती सामान पर ध्यान रखें और कोई भी ध्यान भटकाने की कोशिश करें तो अलर्ट रहें। जिससे कि आपका कीमती सामान, ज्वैलरी, कैश और महंगा आइटम चोरी न हो सके।