ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया
कुमार अभिषेक
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने ठक-ठक गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने जर्मनी की एक महिला से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने इनके पास से 50 हजार कैश और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद किया है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान दीपक और नागेश के रूप में हुई है। यह दोनों मदनगीर के रहने वाले हैं, उनकी गिरफ्तारी से संगम विहार इलाके में हुई विदेशी महिला के साथ वारदात को सुलझा लिया गया है।
इन्हें एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार बामणिया की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की छानबीन की और फिर लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन दोनों को ट्रेप करके दबोचने में कामयाब हुई।
इनसे जब पूछताछ हुई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि यह लोग ठक-ठक गैंग के एक्टिव मेंबर हैं। दिल्ली में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। यह टारगेट की तलाश करते हैं फिर गाड़ी चला रहे ड्राइवर का ध्यान भटका करके अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं।
दीपक के ऊपर पहले से 6 मामले और नागेश के ऊपर 3 मामले दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में चल रहे हैं। आगे की छानबीन पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।