डिस्ट्रिक्ट पार्क के बीच मे सख्स की मिली डेड बॉडी…..
सुबह-सुबह डेड बॉडी मिलने से लोगों के बीच सनसनी

पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में एक शख्स की आज सुबह-सुबह डेड बॉडी मिलने से पार्क में सनसनी फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस को एक शख्स की डेड बॉडी मिली।
डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्क के बीच में डेड बॉडी मिली है। उसके बॉडी पर जो इंज्यूरी है, उससे ऐसा लग रहा है, की शायद एक्सीडेंट हुआ है। लेकिन पुलिस लोकल इंक्वायरी करके, आसपास के लोगों से पूछताछ करके मामले का पता लगा रही है।
मृतक की उम्र 40 से 45 साल के आसपास बताया जा रहा है। जिसने टी शर्ट और पेंट पहन रखा है। लेफ्ट हाथ पर “Bitto” का टैटू लिखा हुआ है और दाहिने हाथ “om” लिखा हुआ है। पुलिस पार्क में आने जाने वाले लोगों और कूड़ा उठाने वाले से भी पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस आगे की छानबीन में लगी हुई है।