डीएम प्राणजील पाटिल लाल सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के चलते काटे गए चालान
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में चल रहे अवैध वाहनों को चलाने पर चालान का प्रावधान किया गया है.एसडीएम मोहन कुमार के अनुसार उनके दिमाग में यह योजना दो-तीन बड़े मुद्दों के कारण आई. उन्होंने बताया की 21 सितम्बर 2022 को सीमापुरी सब डिविजन में एक रोड हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान खो दी . दरअसल यह चार गरीब लोग रोड पर बने डिवाइडर पर सो रहे थे तभी अचानक एक ट्रक ड्राईवर ने अपना ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया और उन लोगों को कुचल दिया. हालांकि सीसी टीवी की मदद से ट्रक ड्राईवर को पकड लिया गया था लेकिन उस समय एहसास किया गया कि यह बॉर्डर का इलाका है और यदि कोई वाहन बिना नंबर प्लेट के वहाँ से गुज़रता है तो उसे पकड़ना मुश्किल होगा |
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के द्वारा एसडीएम सीमापुरी मोहन दिए को यह निर्देश दिए गए की इस प्रकार के सभी ट्रक को पकड़ा जाए जिसके लिए सभी संबंधित डिपार्टमेंट को आपस में तालमेल बिठाना होगा | सीमापुरी एसडीएम मोहन के अनुसार इस मामले में एसडीएम ऑफिस ने सख्ती से कार्यवाही की और अब तक वह 28 ट्रक का चालन काट चुके हैं . यह ट्रक या तो बिना नंबर प्लेट के हुआ करते थे या फिर ओवरलोड हुआ करते थे |
एसडीएम मोहन कुमार के अनुसार यह ड्राइव 27 फरवरी 2023 को शुरू हुआ था और यह निर्देश दिया गया की पहला ड्राइव 14 दिनों के लिए सब डिविज़न सीमापुरी चलाएगा उसके बाद 14 दिनों के लिए विवेक विहार व आगे 14 दिनों के लिए शाहदरा और भोपुरा बॉर्डर पर चलाया गया. अपने पहले ड्राइव में टीम ने 1049 चालान किये गये हैं साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक भी किया गया . सीमापुरी एसडीएम मोहन कुमार ने बताया की किसी भी तरह की वास्तविक व सच्ची गाड़ी का कोई चालान नहीं किया जाता.
दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस के काम को सराहते हुए एसडीएम मोहन कुमार ने कहा की ट्रैफिक पुलिस अच्छा काम कर रही है लेकिन आम लोगों को अभी जागरूक होने की ज़रूरत है |