एक किलो गोल्ड, लाखों कैश चुराने वाली चोरनी गैंग गिरफ्त में आया
डिस्पोजल करने जा रहे थे नेपाल, इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने पकड़ा

साउथ डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने तीन सेंधमार को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो महिलाएं शामिल हैं। उनके पास से 1 किलो 100 ग्राम गोल्ड रिकवर किया गया है। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित, सरिता और प्रेमवती के रूप में हुई है।
यह तीनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ और दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में हुई वारदात को सुलझा लिया गया है। एएटीएस के इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में सब इंस्पेक्टर अमित, दीपक, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, जोगिंदर, संदीप, सीमा मलिक की टीम ने इस मामले का खुलासा किया है।
इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने दिल्ली के अलावा आलमगंज, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी छापेमारी की थी।गिरफ्तार सुमित चुराए गए गोल्ड बिस्किट को नेपाल में डिस्पोजल करने की प्लानिंग कर रहा था। यह नेपाल बॉर्डर के पास नेपालगंज पहुंच गया था, लेकिन बॉर्डर पार कर पाता इसे पहले एटीएस की टीम ने उसे वहीं पर दबोच लिया।
सेंधमारी की वारदात साउथ दिल्ली के एक हाउसिंग सोसाइटी में पिछले महीने 24 जुलाई को हुई थी। वहां से 1 किलो 100 ग्राम गोल्ड बिस्कुट और 3.5 लाख रुपया कैश घर के अंदर से चुरा लिए गए थे। उसकी शिकायत पर कोटला मुबारकपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था और मामले की छानबीन के लिए एटीएस की टीम को जिम्मेदारी दी गई थी।
सौरव शर्मा, एनएन 24 न्यूज़