ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर उड़ा रखी थी पुलिस की नींद
01 लेडी पर्स, 08 वाटर मीटर और 03 साईकल बरामद, दर्जन भर मामले खुले

द्वारका जिले की बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। इसकी पहचान, नकुल के रूप में हुई है। ये ऊत्तम नगर के खुशी राम पार्क का रहने वाला है।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके कब्जे से 01 लेडी पर्स, 08 वाटर मीटर और 03 साईकल बरामद की गई है। इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर थाने के दर्जन भर मामलों का खुलासा हुआ है।
डीसीपी ने बताया कि, जिले में बढ़ रही स्ट्रीट क्राइम की वारदातों को देखते हुए, सभी थानों की पुलिस टीमों को पट्रोलिंग के दौरान सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों की जांच और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की पकड़ के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, योगराज और राजेश की टीम इलाके में पट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की नजर पैदल एक साईकल को लेकर जा रहे संदिग्ध युवक पर पड़ी। शक के आधार पर पुलिस ने रोक कर उससे पूछताछ की, लेकिन वो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जिस पर सख्ती से जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने पिछले दिन साईकल को चुराया था, और आज उसे बेचने जा रहा था। जांच में साईकल के बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साईकल को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने अन्य वारदातों का भी खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 01 लेडी पर्स, 08 वाटर मीटर और 03 साईकल बरामद किया। इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।