तिलकनगर पुलिस ने पहाड़गंज के 04 बदमाशों को किया गिरफ्तार
27 मोबाईल बरामद, एक दर्जन से ज्यादा मामले खुले
अनुभव गुप्ता, तिलकनगर ।
तिलक नगर थाना की पुलिस टीम ने दिल्ली के कई जिलों में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार साथी झपटमारो को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27 महंगे मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत आठ से नौ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इसकी गिरफ्तारी से एक दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान वरुण उर्फ वंश, पंकज, सुलेमान और समीर के रूप में हुई है। यह चारों पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर, पहाड़गंज, प्रेम नगर, सराय रोहिल्ला, देश बंधु गुप्ता रोड, सदर बाजार, हौज काजी, रजौरी गार्डन, बड़ा हिंदू राव, कमला मार्केट आदि आधा दर्जन थाना इलाकों के मामलों का खुलासा किया गया है।
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल के निर्देश पर तिलक नगर के एसीपी सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर हरि सिंह की टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद उससे मिले कलू के आधार पर इन चारों को दबोचने में कामयाब रही।
इन्होंने एक डॉक्टर से पेसिफिक मॉल के पास उनका एप्पल का मोबाइल पलक झपकते छीनकर फरार हो गए थे। उस मामले की सूचना पुलिस को मिली और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की गई। पता चला कि लुटेरे केटीएम बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हुए। बाइक के नंबर के आधार पर जब पुलिस टीम उसके ओनर के पास पहुंची तो पता चला कि उसने 2019 में ही बाइक को आगे बेच दिया था।
फिर पुलिस टीम आगे पूछताछ करके वरुण के पास पहुंची और वहां से फिर एक-एक करके सभी आरोपी को दबोचा गया।