तड़के लगी MCD के कबाड़ गोदाम में भीषण आग,लगभग 100 कबाड़ में खड़ी गाड़ियां जलकर खाक
13 फायर टेंडर, 65 फायरकर्मियों ने बुझाई 3 घन्टे में
गर्म मौसम में राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में लगातार गर्मी बनी हुई है। कभी फैक्ट्री, कभी खेत, कभी गोदाम में लगातार आग लग रही है। ऐसा ही एक बड़ा मामला आज साउथ दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में सामने आया है। जिसमें एमसीडी के एक बड़े कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। उसमें बताया जा रहा है, की करीब 100 के आसपास कबाड़ परी गाड़ियां जल गई।
फायर कंट्रोल रूम को लगभग 3:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर एक-एक करके 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। डिविजनल फायर ऑफिसर सुमेश कुमार दुआ, असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर राजेश शुक्ला, राधा कृष्ण यादव, स्टेशन ऑफिसर बद्री प्रसाद और सब ऑफिसर ओमप्रकाश सहित 65 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में लगी रही।
करीब 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किस वजह से लगी थी, इसका पता नहीं चल पाया है। फायर अफसरों के अनुसार जहां पर आग लगी थी, उसके साथ में एमसीडी का ऑफिस बना हुआ है। करीब 70 से 80 गज में ओपन गोदाम बना हुआ है। जिसको बाउंड्री के द्वारा घेरकर बनाया गया है।
इस गोदाम में एमसीडी द्वारा नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लाकर रखा जाता है। जो कबाड़ होकर यहां पर पड़ी रहती है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है। जहां पर यह हादसा हुआ है, वह चिराग दिल्ली के पास त्रिवेणी कंपलेक्स में बना हुआ है।