थाने की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड मामले में परिजनों का हेडकांस्टेबल पर गम्भीर आरोप, हुआ सस्पेंड
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली के कमला मार्केट थाने की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने के मामले में मृतक आनंद के परिवार ने हेड कांस्टेबल पर थाने बुलाकर प्रताडि़त करने का गम्भीर आरोप लगाया है। हेडकांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। आज सोमवार को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
वही थाने की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच टीम ने कब्जे में लिया है। मृतक आनंद और हेड कांस्टेबल अजित के बीच व्हाट्सप्प और फेसबुक चैट को भी जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है, की निजी हॉस्पिटल में सफाई निरीक्षक आनंद के परिवार में विकलांग पिता टीकम सिंह, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी संगीता और दो बेटे प्रशांत और अभिषेक हैं। कमला मार्केट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजित सिंह ने अपने भतीजे की सरकारी नौकरी के लिए आनंद को 14 लाख रुपये दिए थे। अजित और आनंद फेसबुक के जरिए 2020 में मिले थे और आनंद ने खुद को एम्स में सुपरवाइजर बताया था।
पैसे देने के बाद भी अजित के भतीजे की सरकारी नौकरी नहीं लगी। ऐसे में रविवार की रात उत्तम नगर स्थित घर से हेड कांस्टेबल अजित, आनन्द को थाने लेकर आया था। फिर करीब तीन बजे दिन में उसे पैसे लौटाने के आश्वासन पर छोड़ दिया था। लेकिन इसी बीच आनंद ने थाने की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
वहीं आनंद के परिजनों ने हेड कांस्टेबल पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उनका कहला है कि इसी प्रताडऩा की वजह से आनंद ने खुदकुशी की है। वहीं पुलिस की मानें तो आनंद पर पहले से ही सुल्तानपुरी थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।