दिल्ली के मंगोलपुरी में चला अतिक्रमण पर बुल्डोजर
पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में एमसीडी की टीम का एक्शन
मुस्ताक आलम, दिल्ली ।
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आज एक बार फिर से एमसीडी का पीला पंजा चला। अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पता चला की यह कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है।
ऐसा भी लोगों ने बताया की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम ने बुलडोज़र चलाया है। मौके पर निगमकर्मियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स को भी किया गया था। एमसीडी की इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आज मंगलवार को दिन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूरा एमसीडी का दस्ता दल बल के साथ मंगोलपुरी पहुंचा था। इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एमसीडी के साथ पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था।
जिस जगह पर कार्रवाई हुई वह सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के मंगोलपुरी का वाई ब्लॉक है। इस दौरान वाई ब्लॉक के मैन रोड पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते हुए रोड को साफ सुथरा करने का काम किया गया।
एमसीडी की इस कारवाई के समय कई लोग खुद ही अपने समान को बचाते हुए भी दिखे। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण को किसी भी रूप से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर इसको लेकर स्थानीय लोगो में नाराजगी भी साफ देखने को मिली।
एमसीडी द्वारा मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई देखने को मिली है। लेकिन एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद फिर से भी इलाके की तस्वीर जस की तस बन जाती है। जो ना केवल स्थानीय लोगों के लिए समस्या पैदा करती है, बल्कि प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होती है। ऐसे में अब देखना होगा कि एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद यहां किस तरह की तस्वीर देखने को मिलती है।