दिल्ली के सत्य निकेतन में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी,,
कई दबे,,6 को निकाला, 2 की मौत
साउथ वेस्ट दिल्ली के मोतीबाग इलाके में स्थित सत्य निकेतन की तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया गया, की 6 मजदूर दबे थे, इनमें से सभी को निकाल लिया गया। जिनमें से 2 की मौत हो गई।
मौके पर एनडीआरएफ की टीम कई जेसीबी के साथ राहत बचाव में जुटी रही। बिल्डिंग उस वक्त गिर गया, जब उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. ऐसे गिरा अचानक, जैसे ताश का पत्ता भरभराकर ढह गया हो।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह इमारत गिरी, उस वक्त पांच मजूदर मौके पर काम कर रहे थे. ऐसे में एक को फायर ब्रिगेड की टीम ने जब निकाल लिया तो उसके बाद और बचे लोगों को भी मलबे के अंदर से बाद में निकाला गया। अब किसी के दबे होने की आशंका नही है।
फायर टीम ने बताया कि जो बिल्डिंग गिरी है, वह तीन मंजिला है। रेस्क्यू के लिए पहले फायर की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए और भी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया।
दिल्ली फायर कंट्रोल रूम को दोपहर लगभग डेढ़ बजे के करीब इस घटना की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है और कई लोग उसके अंदर दब गए हैं।