मुस्ताक आलम, नई दिल्ली
उत्तरी जिला के साइबर थाना की पुलिस टीम ने ऑनलाइन फर्जी पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजकर होलसेल बिजनेसमैन से लाखों की ठगी करने वाले इंटरेस्ट गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि यह गैंग दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, जयपुर और मुंबई से ऑपरेट कर रहा था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गौरव भरत और जावेद के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी को हरियाणा पुलिस पहले भी चीटिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। यह गैंग एक बड़े बिजनेस साइट पर अपनी रिकवायरर्मेंट की डिटेल डालता। जब उस साइट के जरिये होलसेल बिजनेसमैन इनके डिटेल निकालकर कॉल करता।
एनईएफटी का ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट
ये लोग उनके यहां पहुंचकर लाखों का ऑर्डर देकर फिर उस सामान को रेंटेड जगह पर मंगवाते और वही से फिर एनईएफटी का ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट भेज देते थे। फिर कुछ ही देर में उस जगह से समान को लेकर दूसरी जगह पहुंचा देते थे। जब बिजनेसमैन को कुछ देर के बाद पेमेंट नहीं मिलता, तब वह संपर्क करने की कोशिश करते तो उन्हें ठगी का अहसास होता।
इन्हें एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में साइबर सेल थाना के एसएचओ पवन तोमर, सब इंस्पेक्टर गुमान, रंजीत, हेड कॉन्स्टेबल सुधीर और कालूराम की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इनमें से एक बिहार का, दूसरा यूपी का और तीसरा मुंबई का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला है कि यह लोग लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। अलग-अलग थाना इलाके के होटल में रुकते थे। यह लोग पहले खुद का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन लाखों का नुकसान होने के बाद उन्होंने फिर उस घाटा से उबरने के लिए बिजनेसमैन को ही टारगेट करने की प्लानिंग शुरू कर दी। फिर इस गोरखधंधे में शामिल हो गए। तीनों ने प्लानिंग की और फिर बिजनेस पेमेंट की ऑनलाइन मोड को ही हथियार बनाया और उसके फर्जी स्नशॉट से होलसेल बिजनेस मैन को चूना लगाना शुरू कर दिया। अभी और पूछताछ की जा रही है, जिससे की यह पता चल सके की अब तक इन्होंने कितने बिजनेसमैन को टारगेट किया है।