दिल्ली: क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बन ईरानी ससुर – दामाद की जोड़ी ने दिया दिल्ली में वारदात को अंजाम
विदेशी नागरिकों के साथ ठगी को अंजाम देने वाले ईरानी गिरोह का भंडाफोड़, 02 ठग गिरफ्तार
अभिषेक नयन, नई दिल्ली
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने ससुर – दामाद की विदेशी ठगों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में कमायाबी पाई है, जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर विदेशी नागरिकों की जांच के नाम पर उनसे ठगी कर फरार हो जाते थे। इस गैंग के सभी सदस्य ईरान के रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों घोलाम बहरानी उर्फ खालिद और मोजताब जोल्फगारी उर्फ रिजवान को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ अन्य लोग फरार है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर किया जाएगा। ये फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी, पुलिस स्टिकर से अपने शिकार को झांसा देते थे।
एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट राजीव कुमार रावल ने बताया कि इराक के रहने वाले एक विदेशी नागरिक फेत मोहम्मद से 12 मार्च को वसंतकुंज थाना इलाके में दिन-दहाड़े कुछ लोगों के द्वारा चीटिंग कर उनके पैसे लेकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के दौरान इन बदमाशों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया था और जाँच के नाम पर उनके बैग से 1780 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। जिस पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी।
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की थी। दिनदहाड़े हुई इस ठगी की वारदात को देखते हुए सौउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गौतम दहिया के नेतृत्व में एक टीम को मामले की जांच में लगाया गया था। पुलिज़ टीम सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से मामले की छानबीन के साथ इनके बारे में पता करने में जुटी हुई थी।
आखिरकार पुलिस इन्हें ट्रैक करने में कामयाब हुई। जिसमें पुलिस को पता चला कि ये गिरोह नॉएडा में इसी तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने वाला है। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर दो ईरानी नागरिक खालिद और रिजवान को दबोच लिया। ये दोनों पिछले 03 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और अपने साथियों के साथ मिल कर विदेशी नागरिकों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 90 हजार मूल्य की विदेशी मुद्रा, स्विफ्ट डिजायर और कोरोला गाड़ी के साथ पुलिस की स्टिकर और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया है। इससे पहले आरोपी रिजवान खान साउथ दिल्ली के जीके थाने में दर्ज इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस ने बताया कि ये उन विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे, जो विदेश से इलाज के लिए इंडिया आते थे। हॉस्पिटल के आसपास के इलाकों में ये अपने शिकार की तलाश कर उनसे ठगी को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे। इस मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की छानबीन कर इनके साथियों की तलाश में जुट गई है।