अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दो दोस्तों ने पहले स्कूटी चुराई फिर उससे दिल्ली देहात के नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने लगे। लगातार हो रही वारदात को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच के लिए लगाया गया। जिससे कि सीसीटीवी फुटेज टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन दोनों झपटमारो के बारे में पुलिस को पता चल सके और दोनों को जल्दी गिरफ्तार किया जा सके।
डीसीपी द्वारका एमएस वर्धन ने बताया की इन दोनों झपटमारों शिवम उर्फ शिबू और कुणाल उर्फ बोना को गिरफ्तार कर लिया गया। यह दोनों लोकेश पार्क और गोपाल नगर नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कुणाल पहले से बाबा हरिदास नगर थाना के मामले में भी शामिल रहा है। इनके पास से चार झपटा गया मोबाइल और चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ छावला के कई मामलों का खुलासा भी किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर रसमुद्दीन, हेडकांस्टेबल बच्चू सिंह, देव कुमार, प्रवीण, विपिन, देव प्रकाश, कांस्टेबल रवि और उपेंद्र की टीम ने नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में हो रहे स्नेचिंग की वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करके इनके बारे में पता लगाया।
पता चला की दोनो बदमाश फिर से वारदात करने की फिराक में नजफगढ़ इलाके में घूम रहे हैं। उसी सूचना पर पुलिस की टीम ने नजफगढ़ के साई बाबा मंदिर के पास ट्रेप लगाकर इन दोनों को दबोच लिया। जब ये दोनों स्कूटी से वहां से गुजर रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों स्कूटी की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने दोनो को पीछाकर दबोच लिया।
फिर पकड़े जाने के बाद इनकी पहचान शिवम उर्फ शिब्बू और उसके साथी कुणाल उर्फ बोना के रूप में की गई। जिस स्कूटी से भाग रहे थे, वह चोरी की निकली। जब तलाशी ली गई तो इनके पास से चार मोबाईल और एक पर्स बरामद किया गया।