दिल्ली पुलिस ने शातिर चिल्लर चोर को पकड़ा कार से जाकर पॉश इलाके मे मनी एक्सचेंज को निशाना बना विभिन्न थानो मे आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्जता था
चोर से बीस रूपये के दो हजार सिक्के एक बटनदार चाकू औऱ इस्तेमाल मे i20 कार बरामद
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया चिल्लर चोर यह चिल्लर चोर इकलौता नहीं है इसकी पूरी गैंग है जो चिल्लर चुराने के लिए i20 गाड़ी से जाते हैं और चाकू की नोक पर चिल्लर चुराते हैं,, दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डिस्टिक के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने एक चिल्लर चोर को पकड़ा है | जिसके पास से 20 रुपए वाले 2000 सिक्के,, एक चाकू और i20 कार बरामद किया है| इस चिल्लर चोर का नाम अमर कुमार है और इसके बाकी साथियों का नाम मनोज और रोशन है। तीन दोस्तों का काम चिल्लर चुराना है,, इसके लिए खास तौर पर यह गैंग पहले पॉश इलाकों की रेकी करते हैं,, वहां पर मनी एक्सचेंज की दुकानों को यह निशाना बनाते हैं।
चिल्लर को चुराने के पीछे इन चोरों की मंशा क्या है फिलहाल साफ नहीं हुआ है लेकिन कई बार चोरी की वारदात में देखा गया है,, कई चोर ऐसे होते हैं,, जिनको अपनी चोरी के ट्रेंड पर गर्व होता है। वह चोरी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ना सिर्फ हकीकत में,, बल्कि चोरी के नए-नए ट्रेंड पर कई हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में भी बन चुकी है। इन चोरों की सोच शायद कुछ वैसी ही है। क्योंकि दिल्ली पुलिस में जब इनसे पूछताछ की तो उसमें कुछ ऐसी बातों का भी खुलासा हुआ जिससे लगता है इन चोरों का मकसद सिर्फ चोरी नहीं बल्कि चोरी की दुनिया में अपने नाम की एक अलग पहचान देना है।
चिल्लर के अलावा इन चोरों का शौक विदेशी डॉलर्स में भी काफी ज्यादा है, पुलिस के सूत्रों की माने तो यह चिल्लर चोरों की गैंग चिल्लर के अलावा एक और चीज में दिलचस्पी रखता है,, और वह है विदेशी रुपए ,, जी हां जिस चोर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है इसके ऊपर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। इस तरह के चोरी के मामले की सामने आए हैं कि कई चोरियों में इस गैंग ने लाखों रुपए के विदेशी डॉलर भी पहले चुरा चुके है,, यह गैंग लगातार मनी एक्सचेंज की दुकानों को टारगेट कर रहा था और दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस गैंग के एक चोर को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस को पूरा भरोसा है कि इस चिल्लर चोर के माध्यम से इसके बाकी साथी,, या यूं कहें तो बाकी चिल्लर चोर भी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे। किशनगढ़ थाने की टीम बाकी चिल्लर चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है|