दिल्ली में घर के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूट, बैग छीनने के बाद लुटेरों ने दिया धक्का
मुस्ताक आलम, नई दिल्ली।
गुलाबी बाग थाना इलाके में महिला जज और बेटे के साथ हुई लूट की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। महिला जज और उनका बेटा डिनर के बाद सोसाइटी में टहल रहे थे उसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए जिन्होंने अकेला पाकर महिला जज के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लुटेरे हत्यार के बल पर महिला जज और उनके बेटे के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वही महिला जज जब अपने बेटे और खुद के साथ हुई लूट का बचाव करती है तो आरोपी उन्हें धक्का देकर साइड कर देते हैं जिसमें महिला जज के सर में गहरी चोट आई है और आरोपी महिला जज के बेटे की पिटाई कर लूटकर फरार हो जाते हैं।
पर्स में कैश, डाक्यूमेंट्स और अन्य जरूरी कागजात थे घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला जज और उनके बेटे के साथ हुई लूट का मामला दर्ज कर घटना के 1 सप्ताह बाद दो आरोपियों को ढूंढ निकाला है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद दिलशाद और राहुल के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद दिलशाद पर 10 रोबरी और स्नैचिंग के मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है, जबकि राहुल नवोदित अपराधी है। जिसने दिलशाद के साथ मिलकर महिला जज और उनके बेटे के लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए एटीएम कार्ड, 4500 कैश, बाइक बरामद की है। साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 अपराधिक मामले सुलझाने का भी दावा किया है।