दिल्ली में चर्च के ऊपर का हिस्सा भरभराकर गिरा
मलबे में दबे कई मजदूर, घायल का ईलाज जारी
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में चर्च के ऊपर बने रिहायशी बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। बिल्डिंग गिरने के चलते तीन मजदूर मलबे में दब गए। घायल हालत में तीनों मजदूरों को मलबे से निकाला गया। बाहर इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया।
जहां हादसा हुआ उस चर्च के ऊपर बने हुए रिहायशी मकान में तोड़फोड़ का काम चल रहा था। काम के दौरान यह हादसा अचानक हुआ है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह हादसा शकरपुर इलाके में आज दोपहर उस वक्त हुआ, जब एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिसमें बताया जा रहा है तीन मजदूर दब गए, जिनको घायल हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दरसल शकूरपुर जी ब्लॉक में एक चर्च के ऊपर रिहायशी मकान बना हुआ था। जिसको बिल्डर द्वारा दोबारा तोड़कर बनाया जाने का काम चल रहा था। बिल्डिंग में तोड़फोड़ का काम चल ही रहा था कि अचानक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जो मजदूर उस वक्त काम कर रहे थे वह इस मलबे में दब गए और बिल्डिंग गिरने की चपेट में आ गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी फायर और स्थानीय पुलिस को भी दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घायल मजदूरों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है, गनीमत रही कि तीनों घायलों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई। दमकल की गाड़ियां और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा जहां मलबे को हटाने का काम जारी है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे के नीचे और कोई भी व्यक्ति दबा हुआ नहीं है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।