पीसीआर की टीम किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त पहुंचकर मदद ही नही करती, बल्कि एक्शन भी लेती है। चार दिन पहले सेंट्रल दिल्ली के आईटीओ के पास बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट में ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर उसकी जान बचाने वाले पीसीआर की टीम ने रात में सड़क पर सरेआम स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक लुटेरे को चेज करके गिरफ्तार किया है। जब आरोपी अपने दोस्त के साथ मिलकर आईटीओ चौराहे के पास एक सख्स का मोबाईल लूटकर कर भाग रहा था।
डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात करीब 11:40 पर जब पीसीआर की टीम पेट्रोलिंग पर थी। उसी दौरान एक शख्स उनके पास पहुंचा और बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और दिल्ली गेट की तरफ भाग गए हैं। ड्यूटी पर तैनात एसआई कन्हैया लाल, रामप्रताप, एएसआई महेंद्र पाल सिंह और कांस्टेबल मनीष की टीम तुरंत बाइक सवारों का पीछा करना शुरू किया और कुछ दूर पर जाकर उन्हें ट्रैप कर लिया।
उसके पास से लूटा गया मोबाइल पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया। हालांकि एक बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पीसीआर की टीम ने फिर इस मामले की सूचना देकर आईपी एस्टेट थाना की पुलिस के हवाले आरोपी स्नेचर को कर दिया। जो बाइक वारदात में इस्तेमाल की गई थी उसे भी लोकल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए स्नेचर की पहचान दीपक के रूप में हुई है। यह एलएनजेपी कॉलोनी की झुग्गी का रहने वाला है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।